बेगूसराय: न्यायालय परिसर में न्यायाधीश समक्ष अधिवक्ताओं की गुंडागर्दी, एसपी से न्याय की गुहार
बेगूसराय में एक बार फिर वकीलों की गुंडागर्दी देखने को मिली जब सुनवाई के पश्चात दूसरे पक्ष के वकील को न्यायालय परिसर में ही वकीलों के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के न्यायालय परिषर की है इसी पिटाई से पीड़ित वकील न्याय की गुहार लगाने के लिए एसपी ऑफिस में पहुंच गए। इस घटना के बारे में एसपी को जानकारी दी एसपी हस्तक्षेप के बाद नगर थाना में मामला को लिया संज्ञान में।
बताया जाता है कि जब मीना देवी के अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में गए तो दूसरे वकीलों के द्वारा जबरन हमको बोलने लगे के तुम इस केस को नहीं देखोगे और ना ही इसका बेल कर आओगे उतना ही देर में बोले कि जब हम आपका संघ का सदस्य नहीं है मेरा काम है कि हम क्यों नहीं बेल कर आएंगे तो आपको क्या पति है इतना ही देर में अमरेंद्र कुमार अमर के द्वारा और कुछ और उसके साथी थे जो कि मारना पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि मीना देवी एवं उनके लड़की पर वकीलों के द्वारा केस किए हुए थे उसी का अभी जमानत के लिए कोर्ट में बेल फाइल किए थे उसी दरमियान इस घटना को अंजाम दिया। विदाई के बाद वकील इन्हें तुरंत एसपी से गुहार लगाने के लिए पहुंच गए की सब ओकील मिलकर मेरे मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया वहीं पुलिस पूरे मामले को तफ्तीश में जुट गई है। पीड़िता महिला ने बताया कि कुछ दिन पहले वकीलों के द्वारा मेरे घर पर जबरन आ गया और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया जब इसका हम लोग विरोध किए तो हम लोग पर भी जानलेवा हमला किया और उल्टे ओके होने का फायदा उठाकर कोर्ट में केस कर दिया आज उसी का जब दिल कराने के लिए मेरे वकील गया तो वकील पर सभी लोग जानलेवा हमला कर दिया।