बेगूसराय

बेगूसराय में महज 100 रूपये की पंचायती को ले अपराधियों ने युवक को पीट-पीट कर किया हत्या

बेगूसराय में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दिनदहाड़े हुए हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी शांतनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस मामले में तीन अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

गौरतलब है कि 12 मार्च को लोहियानगर ओपी क्षेत्र के लोहिया नगर वार्ड 28 में अपराधियों ने नीतीश कुमार नामक एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की वजह पूरी तरह चौकाने वाला है। महज सौ रुपए की पंचायती के लिए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया की शांतनु कुमार का लोहिया नगर वार्ड 28 के समीप एक चाय दुकानदार से 30 रुपये को लेकर बहस हुई थी और इस मामले में दोनों पक्षों के बीच दिन में ही मारपीट हुई थी। शाम में शांतनु कुमार अपने भाई शिवम कुमार एवं अन्य दो अपराधियों के साथ बाइक से पहुंचा और इस मामले में पंचायती कर रहे नीतीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस एवं अन्य तकनीकों के सहारे जब जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज में जब अपराधियों की शिनाख्त हुई तो पुलिस ने शांतनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य अपराधियों की पहचान हो गई है। एक अपराधी की पहचान पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। पुलिस का दावा है जल्दी सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!