गोपालगंज: सत्ता वापसी के लिए आशीर्वाद लेने बाबा भूतनाथ धाम पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप
गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के बलेसरा स्थित बाबा भूतनाथ बड़वा धाम आश्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और महागठबंधन सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार की देर शाम सत्ता में वापसी के लिए आशीर्वाद लेने वाले पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने बाबा भूतनाथ की तस्वीर के सामने मत्था टेक कर सत्ता वापसी के लिए आशीर्वाद मांगा। वहीं आश्रम के अध्यक्ष शंभूनाथ सिंह और सुरेश बाबा के पैर छूकर भी सत्ता वापसी के लिए आशीर्वाद लिया वहीं प्रसाद भी ग्रहण किया। बलेसरा स्थित बाबा भूतनाथ आश्रम पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने आश्रम में स्थित गांधी सरोवर का भी दौरा कर हंसों की जोड़ी का दर्शन किया।
मौके पर राजद जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा, उप प्रमुख कालीकेश्वर रावत, पूर्व मुखिया सुरेश यादव, महंत सत्यदेव दास, सुरेंद्र महान, प्रेमशंकर यादव, अंकित यादव, गंगदयाल यादव, विनोद रावत, पारस यादव, मुंशी चौधरी, शिवनारायण मांझी सहित काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।