गोपालगंज में पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, 3 वर्षीय मासूम समेत आधा दर्जन लोगों को किया ज़ख़्मी
गोपालगंज के हाजियापुर वार्ड नंबर 8 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक पागल कुत्ते ने एक 3 वर्षीय मासूम बच्चे समेत धा दर्जन लोगों को काट दिया। यही नहीं इस पागल कुत्ते ने 3 मवेशियों को भी अपना निशाना बनाया। कुत्ते के काटने से 3 वर्षीय मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गया है। आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बच्चे को बेहतर इलाज के लिये गोरखपुर रेफेर कर दिया। वहीं सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
घायल मासूम की माँ इम्रावती देवी ने बताया की वो अपने 3 वर्षिय मासूम बच्चे को गोद मे ले कर घर के बाहर बैठी हुई थी। तभी एक पागल कुत्ता तेज़ी से उनके तरफ आया और उसके गोद में बैठे मासूम बच्चे के उपर हमला कर दिया। वो कुछ समझ पाती तब तक कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को बुरी तरह से काट कर ज़ख़्मी कर दिया था। माँ के हल्ला करने पर जब आस पास के लोग हरकत में आए तब कुत्ता वहां से आगे भाग गया। आगे चल कर कुत्ते रास्ते मे करीब आधे दर्जन लोगों को और 3 मवेशियों को काट लिया।