गोपालगंज मेहनदिया नाव हादसा, 48 घण्टे बाद 15 वर्षीय छात्र अजित कुमार का शव हुआ बरामद
गोपालगंज में भीषण नाव हादसा का आज तीसरा दिन है और तीसरे दिन भी लापता शवो की तलाश की जा रही है. आज सोमवार को गंडक हादसे में लापता युवक अजित कुमार शव बरामद किया गया है. वह भी हादसे के दौरान नाव पर सवार था. जब नाव हादसे का शिकार हुआ है. लापता अजित कुमार का शव मेहंदिया गाँव से करीब एक किलोमीटर दूर रजोखर गाँव और खाप मकसूदपुर गाँव के समीप नदी के किनारे ग्रामीणों ने बरामद किया है.
इसके अलावा जिला प्रशासन ने एक नयी सूचि जारी की है. जिस सूचि के मुताबिक हादसे के दौरान नाव पर एक दर्जन लोग सवार थे. जिसमे 5 लोगो ने तैरकर अपनी जान बचायी थी. लेकिन एक महिला का शव मौके से ही बरामद कर लिया गया था. जबकि 6 लोग लापता थे. आज 6 लापता लोगो में से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि 5 लोग अभी भी लापता है.
शव मिलने की सुचना मिलते ही सदर भाजपा विधायक व सचेतक सुभाष सिंह मेहंदिया गाँव में पहुच गए है. जबकि सदर एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल, सदर एसडीपीओ नरेश पासवान सहित एसडीआरएफ की टीम और कई थानाध्यक्ष मौजूद है.
विधायक सुभाष सिंह ने बताया की सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. आज 48 घंटे से ज्यादा वक़्त बीत गया है. लेकिन शवो की तलाश लगातार जारी है. पीड़ित परिजनों के आश्रितों को 4 लाख का मुआवजा दिया गया है और आगे भी जो लापता का शव मिलेगा उसे भी तत्काल मुआवजा दे दिया जायेगा.
वही सदर एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने बताया की अब लापता की सूचि 7 लोग नहीं बल्कि 6 लोग है. एक महिला सकुशल नाव से बाहर निकल गयी थी. आज एक और शव मिलने के बाद अब सिर्फ 5 लोग लापता है. जिनकी तलाश की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम के साथ 5 अन्य गोताखोर भी लगाये गए है. जबतक सभी शव नहीं मिल जाते है तबतक यह सर्च ऑपरेशन लगातार जारी रहेगा.
बता दे की आज सोमवार को लापता अजित कुमार का शव बरामद किया गया है. वह देवेन्द्र प्रसाद का पुत्र है. जो मानिकपुर का रहने वाला है. वह भी हादसे के वक़्त लापता हो गया था.
.
.