गोपालगंज उत्पाद विभाग ने बोलेरो से 18 कार्टन क्रेजी रोमियो शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
गोपालगंज उत्पाद विभाग ने वाहन जाँच के दौरान बोलेरो में छुपाकर लायी जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त की है. वही जब्त शराब एक साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के मुताबिक वे यूपी की सीमा से सटे सलेमगढ़ से शराब की खेप लेकर गोपालगंज में आ रहे थे. यहाँ उन्हें शराब की यह खेप जीतेन्द्र पटेल के नाम के तस्कर को सौपनी थी. जहा से ऑनडिमांड होम डिलीवरी की जाती थी. यह कारवाई उत्पाद विभाग ने कुचायकोट के बल्थरी चेकपोस्ट पर की है.
उत्पाद निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया की कुचायकोट के यूपी सीमा से सटे बल्थरी चेकपोस्ट पर सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान उन्हें गुप्त सुचना मिली की एक बोलेरो पर शराब की खेप की तस्करी की जा रही है. इसी सुचना पर यूपी की सीमा से आ रहे एक बोलेरो को रोककर उसमे सवार तीन लोगो से पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में तीनो लोगो ने बोलेरो पर शराब लेकर आने की जानकारी दी गयी . जानकारी के बाद जब बोलेरो की तलाशी गयी तो उसमे साढ़े 18 कार्टन यूपी निर्मित शराब छुपाकर रखी गयी थी.
तस्करों ने बताया की वे गोपालगंज के साधू चौक के रहने वाले जीतेन्द्र पटेल के लिए शराब की तस्करी करते है. उन्हें इस शराब को वही लेकर जाना था. लेकिन वे उत्पाद विभाग एक हत्थे चढ़ गए. तस्करों ने बताया की वे जीतेन्द्र पटेल के लिए काम करते है. और शराब की यह खेप वे साधू चौक लेकर आ रहे थे.
.