गोपालगंज: डॉ दिनेश को मिला उत्तराखंड ऋषिकुल रत्न सम्मान, बधाई देने वालों का लगा ताता
गोपालगंज: सच कहा गया है कि यदि आप में प्रतिभा है तो आप सम्मान पाने के मोहताज नहीं होंगे बल्कि आपकी प्रतिभा सर्वोच्च स्थान तक पहुंचाने सहायक होती है। इसी प्रतिभा का सम्मान पाने में सफलता दिलाई है डॉ दिनेश कुमार को। हथुआ प्रखण्ड के बरवां गांव निवासी स्व किशुनदेव चौधरी के पुत्र आर्युवेद में दक्षता हासिल करने वाले डॉ दिनेश को उत्तराखंड राज्य में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में ऋषिकुल रत्न सम्मान से उत्तराखंड आर्युवेद विश्व विद्यालय के कुलपति सुनील कुमार जोशी ने सम्मानित किया। इस सम्मान की जैसे ही गांव वालों को सूचना मिली वैसे गांव वालों का सिर ऊपर हो गया। गांव वाले अपने लाल को मिले इस सम्मान से बेहद खुश है।
डॉ दिनेश बेगूसराय राजकीय आर्युवेदिक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। इनकी शिक्षा दीक्षा उतराखण्ड से हुई। इन्होंने आर्युवेद की पढ़ाई करते हुए वर्ष 2010 में वर्तमान राज्यपाल मार्गेट अल्वा के हाथों गोल्ड मेडल लेकर अपने परिवार व समाज का मान सम्मान बढ़ाया। डॉ दिनेश के बड़े भाई उचकागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबन्धक जितेंद्र सिंह यादव बताते है कि दिनेश शुरू से ही मेघावी छात्र के रूप में रहे है। इनकी सोच असहायों की सेवा करना रहा है। वैसे दिनेश को अबतक विभिन्न तरह का सम्मान प्राप्त है।