गोपालगंज के कुचायकोट में राजस्व विभाग के एग्जीक्यूटिव लेखा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट का राजस्व विभाग के एग्जीक्यूटिव लेखा पदाधिकारी ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। लेखा पदाधिकारी संतोष कुमार ने चेक पोस्ट पल तैनात पदाधिकारियों सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। पदाधिकारी द्वारा चेक पोस्ट पर प्रकाश व्यवस्था की और भी ज्यादा सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा चेक पोस्ट पर ट्रॉली बैरियर की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश पदाधिकारी द्वारा दिया गया। इसके लिए तीन लाख रुपये की राशि भी अविलंब लेखा एग्जीक्यूटिव द्वारा स्वीकृत कर दिया गया।
लेखा पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि राजस्व वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की चेकपोस्ट पर असामाजिक तत्वों और दलालों पर कड़ी नजर रखी जाए। जो भी असामाजिक तत्व सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश करें उन पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जाए। संतोष कुमार द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व का जो लक्ष्य विभाग द्वारा निर्धारित किया गया है। वह लक्ष्य हर हालत में चेक पोस्ट कर्मी पूरा करें। राजस्व वसूली में किसी प्रकार की लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर दीपक कुमार, धर्मवीर आजाद, देव आनंद प्रसाद समेत चेक पोस्ट के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।