गोपालगंज: माहौल बिगाड़ने वालों पर होंगी कारवाई, बीडीओ ने किया शांति समिति की बैठक
गोपालगंज के मांझागढ़ प्रखंड कार्यालय परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर बीडीओ के अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में बीडीओ अजित कुमार ने जन-प्रतिनिधियों से कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान सभी लोग आपसी प्रेम व सौहार्द्र के साथ पूजा मनाने में सहयोग करें। पूजा के दौरान किसी प्रकार की अफवाहे फैलाने वाले तथा उपद्रव करनें वाले असामाजिक तत्वों की चिह्नित कर प्रशासन को सूचना दे, उसके खिलाफ कारवाई कि जायेगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालो पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी।
सीओ शाहिद अख्तर ने कहा कि पूजा के दौरान नर्तकी नचाने एवं डीजे बजाने पर संबंधित पूजा समिति संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेंगी। पूजा के दौरान डीजे पुरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि सरस्वती पूजा 30 जनवरी को होगी तथा 31 जनवरी को हर हाल में मूर्ति की विसर्जन कर देना है। थानाध्यक्ष ने जन-प्रतिनिधियों से सहयोग करनें की अपील किया।
बैठक में प्रमुख देवलाल साह, उपप्रमुख ब्रजभूषण यादव, मुखिया अवधेश प्रसाद ,राधारमण मिश्रा, मनोरंजन सिंह सहित अन्य थे।