गोपालगंज: बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक ट्रक शराब को उत्पाद विभाग ने किया जब्त
गोपालगंज: यूपी-बिहार की सीमा पर कुचायकोट थाने के बलथरी चेकपोस्ट के समीप वाहन जांच के दौरान एक ट्रक शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। हालांकि चालक मौके से फरार हो गया।
चेक पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रहे एक ट्रक को शक के आधार पर रोका गया। ट्रक की जब तलाशी ली जा रही थी तो चालक सह तस्कर फरार हो गया। तलाशी के दौरान पता चला कि आलू की बोरी से छुपाकर शराब की खेप रखी गई है। प्रभारी ने बताया कि ट्रक की तलाशी में हरियाणा से मुजफ्फरपुर तक का बिल्टी मिला है। आशंका जताई जा रही है कि शराब की खेप हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। मामले में ट्रक मालिक व अज्ञात तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इससे पूर्व उत्पाद विभाग की टीम ने पिकअप से 140 कार्टन शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर कुर्बान अली बताया गया है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।