गोपालगंज

गोपालगंज: लायंस क्लब के तत्वाधान में जरूरतमन्दों के बीच कंबल तथा गर्म कपड़ों का हुआ वितरण

गोपालगंज: लायंस क्लब के तत्वाधान में आज बिशुनपुर पूर्वी पंचायत भवन में ढाई सौ कंबल तथा गर्म कपड़ों का वितरण वहां जरूरतमन्दों के बीच किया गया।

लायन अध्यक्ष डॉ एलोरा नंदी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल का वितरण किया गया लेकिन इस वर्ष इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि सबसे पिछड़ा इलाका सिहोरवा और पतहरा गांव जो दियारा क्षेत्र के बांध पर स्थित है। वहां के मुखिया अमर यादव जी के सहयोग से हम सभी सदस्यगण वहां उपस्थित हुए एवं 1:00 से 3.00 बजे तक वितरण का कार्यक्रम हुआ। काफी संख्या में भीड़ थी कुछ लोगों को निराश होकर लौटना भी पड़ा और एक बार हमें यहाँ कैम्प करने की आवश्यकता पड़ेगी। हम लोग यहां पर विजन कैंप भी लगाएंगे क्योंकि यहाँ पर काफी वृद्ध लोगों को देखा गया जिनके आँखों में कुछ प्रॉब्लम था। इस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा से लाइंस क्लब करता आ रहा है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका हमारे क्लब के सदस्य ला.विजय कुमार केडिया, ला.संजीव कुमार पिंकी, ला. नरेंद्र कुमार पंकज, क्लब सेक्रेटरी ला. राजीव सिंह, क्लब कोषाध्यक्ष ला. डॉ आशीष तिवारी, लायन राजीव कुमार , लायन योगेंद्र प्रसाद, लायन सुरेश प्रसाद, ला. हेमंत पाठक, ला. संजय तिवारी ,ला. ओ पी तिवारी, ला. कृष्ण कांत गुप्ता आदि ने विशेष भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!