गोपालगंज: स्थानीय ग्रामीणों के समझौता के बाद संस्कृत उच्च विद्यालय का ताला खोल दिया गया
गोपालगंज में कुचायकोट के राधा-कृष्ण संस्कृत उच्च विद्यालय का ताला शुक्रवार को शिक्षक व स्थानीय ग्रामीणों के समझौता के बाद खोल दिया गया। मौके पर मौजूद बीइओ ललन सिंह चौहान व संतशीरोमणी बाबा विशंभर दास जी महाराज के पहल पर विद्यालय का ताला खोल गया।
संत शिरोमणि बाबा विशंभर दास जी महाराज ने कहा कि विद्यालय और मंदिर दोनों एक दूसरे के पूरक हैं विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक मंदिर में पूजा अर्चना कर ही विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य शुरू करते थे छात्र-छात्राएं भी मंदिर में पूजा-पाठ ध्यान आकर करते रहे है। उन्हों कहा कि हमारे पास भी आकर बच्चे संस्कृत का ज्ञान ले सकते हैं लेकिन कुछ दिनों से विद्यालय में अनियमितता के वजह से ग्रामीण आक्रोशित थे।
बीइओ ललन सिंह चौहान ने कहा कि विद्यालय समय से खोलने व पठन-पाठन का कार्य निर्धारित समय पर सभी शिक्षक करेंगे। उन्हों ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक समय से पठन-पाठन कार्य नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी।
मौके पर अर्धेन्दू ब्रम्हचारी बाबू, भाजपा नेता सह जिलापरिषद प्रतिनिधि मार्कण्डेय राय शर्मा, शक्तिनाथ तिवारी, भुनेश्वर शुक्ल सहित विद्यालय के शिक्षक तथा ग्रामीण लोग थे। विदित हो कि विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही, पठन-पाठन की व्यवस्था को देखते हुए ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया था।