गोपालगंज

गोपालगंज: जल, जीवन व हरियाली अभियान की हुई शुरुआत, सूबे के समाज कल्याण मंत्री हुए शामिल

गोपालगंज समाहरणालय के सभागार में शनिवार को पटना में आयोजित जल, जीवन व हरियाली कार्यक्रम की लाइव टेलिकास्टिंग प्रसारित की गयी। सभागार में सूबे के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, सचेतक सुबाष सिंह, डीएम अरशद अजीत, डीडीसी सज्जन आर, एसपी मनोज कुमार तिवारी आदि पदाधिकारी मौजूद थे। पटना में कार्यक्रम का उद्घाटन व योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।

वहीं कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व सभागार में मंत्री रामसेवक सिंह ने मनरेगा कार्य का जिलास्तर पर निरीक्षण करने व खर्च का आकलन करने का निर्देश दिया। पंचायत स्तर पर किए गए मनरेगा कार्यों की जांच जिलास्तर पर करानेपर बल दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं में जल का नुकसान नहीं हो, इसका ध्यान रखना है। जल,जीवन व हरियाली आम आदमी को जीने के लिए महत्वपूर्ण है।

विधायक सुबाष सिंह ने कहा कि शहर से पूर्व में गंडक नदी की एक शाखा गुजरती थी। जो अब सूखकर नाली का रूप ले चुकी है। इसका कारण है स्लूईस गेट व तटबंध बनने से पानी का बहाव बंद हो जाना। उन्होंने गंडक नदी की उस धारा को चालू करने पर बल दिया। साथ ही नदी के किनारे किए गए अतिक्रमण को मुक्त करने की कार्रवाई करने की बात कही। ]

डीएम अरशद अज़ीज़ ने कहा कि मनरेगा की योजनाओं की मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने सरकारी भवनों व स्कूलों में रेन हार्वेस्टिंग के लिए शॉक पिट बनाने का निर्देश दिया।

डीडीसी ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत एक हजार योजनाएं शुरू की गयीं हैं।

.

.

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!