गोपालगंज डीएम ने कई पंचायतों, अस्पताल और स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
गोपालगंज में डीएम अरशद अजीज ने बरौली प्रखंड के कई पंचायतो का जहा औचक निरीक्षण किया। वही इस औचक निरीक्षण के दौरान डीएम ने कई प्राइमरी और मिडिल स्कूलों की भी जाँच की। जाँच में कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिनके खिलाफ कारवाई करने के लिए डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया। स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों की जाँच करने के बाद डीएम ने हर घर नल के जल योजना की जाँच की।
डीएम अरशद अजीज ने बताया कि उन्होंने बरौली प्रखंड के देवापुर सहित कई पंचायतो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सात निश्चय योजना के तहत कराये काम और उनकी गुणवत्ता की जाँच की। इस पंचायत में कई घरो में शौचालय का निर्माण पूरा कर लिया गया था। बावजूद इसके लाभुको को उनका भुगतान नहीं किया गया था। जिसको लेकर अधिकारिओ को निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा की स्कूलों की जाँच के दौरान करीब 16 शिक्षक ड्यूटी से गायब पाए गए थे। सभी को शोकॉज नोटिस के साथ ससपेंड करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही डीएम ने कहा की नल का जल योजना में प्रत्येक घर में तीन तीन नल लगाना है। लेकिन जाँच के दौरान सिर्फ एक ही नल गया था, जिसकी जाँच में पुष्टि होने के बाद संवेदक को प्रत्येक घर में दोबारा तीन नल लगाने का निर्देश दिया गया है।