गोपालगंज के फुलवरिया में बिना रोस्टर के आवेदन जमा नहीं होने पर अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन
गोपालगंज के फुलवरिया प्रखंड मुख्यालय के परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया जब बेतिया, चंपारण, देवरिया, सिवान, छपरा से आए दर्जनों अभ्यर्थियों से शिक्षक नियोजन के लिए बिना रोस्टर के आवेदन कर्मियों द्वारा नहीं लिया गया। जिसके कारण अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। उनके हंगामा व प्रदर्शन के कारण घंटों कार्य बाधित रहा।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि हर जगह बिना रोस्टर के आवेदन लिया जा रहा है। साथ ही अभ्यार्थियों ने कहा कि फुलवरिया में भी शिक्षक नियोजन के लिए बिना रोस्टर के आवेदन लिया जा रहा था। साथ ही अभ्यार्थियों ने आरोप लगाया कि यदि बिना रोस्टर के आवेदन नहीं लिया जाता है तो इसकी सूचना प्रकाशित क्यों नहीं कि गई। हम सभी अभ्यर्थी दूर-दूर दराज से पहुंचे हुए हैं यहां आने के बाद पता चला कि बिना रोस्टर के आवेदन जमा नहीं किया जा रहा है।
अभ्यार्थियों के हंगामा व प्रदर्शन को देखते हुए काउंटर पर बैठे शिक्षक रमेश कुमार साह तथा चंद्रिका बैठा ने अभ्यार्थियों के बीच आकर उनसें बताया कि 4 अक्टूबर तक बिना रोस्टर के आवेदन जमा किया जा रहा था। लेकिन विभाग के आदेशानुसार अब बिना रोस्टर के आवेदन जमा नहीं किया जा रहा है।