गोपालगंज में मूर्ति विसर्जन के लिए गए युवक की दाहा नदी में डूबने से मौत, शव पहुंचने पर मचा कोहराम
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवां गांव से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में गए एक युवक की बुधवार के दिन दाहा नदी में डूबने से मौत हो गई। गुरुवार की सुबह दाहा नदी से मृतक का शव झीरवां गांव स्थित घर पर पहुंचने के बाद कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के झीरवां गांव निवासी छोटेलाल गुप्ता के 17 वर्षिय पुत्र शिवम कुमार बुधवार के दिन अरना बाजार में स्थापित दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए थाना क्षेत्र के पिपराही पुल पर स्थित दाहा नदी किनारे गए हुए थे। जहां प्रशासन के देखरेख में पूजा समिति के सदस्यों द्वारा दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। विसर्जन के बाद सभी लोग वापस अपने घर चले गए। परंतु देर शाम तक शिवम के वापस नहीं आने पर परिजनों द्वारा उसकी तलाश शुरू कर दी गई। परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका। इस दौरान गुरुवार की सुबह पिपराही पूल के पास दाहा नदी किनारे विसर्जन के स्थान पर पहुंचे परिजनों द्वारा युवक शिवम कुमार के शरीर से उतारे गए कपड़े को घाट के किनारे रखे पाया गया। जिससे परिजनों को समझते देर नहीं लगी कि अब उनका बेटा इस दुनिया में नहीं रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों द्वारा शिवम कुमार के शव को दाहा नदी में खोज शुरू कर दी गई। इस दौरान पिपराही पुल के पास मछुआरों द्वारा मछली पकड़ने के लिए लगाए गए चीलवन के पास युवक का शव बरामद किया गया। जिसके बाद शिवम का शव झीरवां गांव स्थित आवास पर पहुंचने के बाद गांव में कोहराम मच गया। इस दौरान पिता छोटेलाल गुप्ता, मां हेमंती देवी, बड़ी बहन राजबिंदु देवी, नेहा कुमारी, छोटा भाई शुभम, कुंदन और दादा राजपत साह का रो रो कर बुरा हाल था। जिन्हें ग्रामीणों एवं मौके पहुंचे शुभचिंतकों द्वारा सांत्वना देकर समझाने का प्रयास किया जा रहा था। वैसे परिजनों के सहमति नहीं मिलने के कारण युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। समाचार लिखे जाने तक मामले में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई थी।