गोपालगंज

गोपालगंज डीएम अहले सुबह पहुंचे जिगना पंचायत, ग्रामीणों की शिकायत पर किया योजनाओं की जांच

गोपालगंज में मंगलवार की सुबह 7 बजे डीएम सहित आला अधिकारियों की सरपट दौड़ती वाहन जब  हथुआ प्रखण्ड के जिगना जगरनाथ पंचायत पहुंची तो स्थानीय जनप्रतिनिधि के चहेते अवाक रह गए। लेकिन डीएम का काफिला देख ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। चेहरे खिलना भी लाजमी था क्योंकि ग्रामीण यही मन ही मन सोच लिए की आज इस पंचायत में योजनाओं की पोल खुल कर ही रहेगी और वैसा ही हुआ। डीएम अरशद अजीज, हथुआ एसडीएम अनिल कुमार रमन, बीडीओ रवि कुमार, सीओ विपिन कुमार सिंह, मनरेगा के पीओ शाहनवाज रहमत, आवास पर्वेक्षक अमित श्रीवास्तव जैसे ही पंचायत में पहुंचे वैसे ग्रामीणों की भिंड उमड़ पड़ी। आलाधिकारियों ने जिगना जगरनाथ पंचायत के एक एक योजनाओं की जांच करनी शुरू किया तो कलई खुलने लगी। वैसे आलाधिकारियों के सामने ही स्थानीय मुखिया द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की शिकायत करनी शुरू कर दिया। इससे स्थानीय मुखिया सकते में आ गए। डीएम ने उस पंचायत के मनरेगा पार्क, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल नल योजना, शोखता निर्माण, आंगनबाड़ी, विद्यालयों की गहन जांच किया। साथ ही जिगना नारापट्टी गांव में दाहा नदी के कटाव से प्रभावित इलाको का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने इस कटाव के प्रति स्थानीय मुखिया की उदासीनता की बात कही। इसपर डीएम ने हर संभव मदद करने की बात कहा।

डीएम के जांच में विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र की समुचित जांच नहीं हो पाई। क्योकि डीएम का काफिला सुबह 7 बजे पहुंचा था और ये सरकारी संस्थाओं का समय 9 बजे खुलने का था। ऐसी स्थिति में विद्यालयों की कलगुजारी की जांच नहीं हो सकी। कई ग्रामीणों ने योजनाओं में धांधली की शिकायत भी आलाधिकारियों से किया। जिसपर मरहम स्थानीय पदाधिकारी लगाते हुए देखे गए। इस क्रम में ग्रामीणों ने खुलकर डीएम से बात किया।

डीएम ने कहा कि योजनाओं में धांधली बर्दास्त नहीं की जाएगी। योजनाओं को धरातल पर उतारने का शतप्रतिशत प्रयास जारी है। जांच के क्रम में डीएम प्रधानमंत्री आवास योजना का वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017- 18 की भी जांच किया। लाभुकों के घरों पर जाकर मिले। जांच के बाद डीएम ने पंचायत भवन पर अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की महवकांक्षी योजनाओं को पूरा करवाने का निर्देश दिया। इस क्रम में पंचायत सहित इसके आसपास के पंचायतों में हड़कंप मचा रहा कि कहीं डीएम का काफिला हमारे पंचायतों में पहुंचकर कारनामों को न उजागर कर दें। डीएम ने अधिकारियों से कहा कि इसी तरह सभी पंचायतों की योजनाओं की जांच होगी।

विदित हो कि जिगना जगरनाथ पंचायत में दाहा नदी का कटाव सहित विभिन्न तरह की योजनाओं में अनियमितता का वीडियो सोशल मीडिया पर ग्रामीणों ने वायरल किया था। जिसकी जानकारी डीएम को हुई और पंचायत में चल रही योजनाओं की जांच करने पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!