गोपालगंज में सिधवलिया अंचल के नाजिर का घुस में पैसे की मांग करते हुए विडियो हुआ वायरल
गोपालगंज में बैकुंठपुर के राजस्व कर्मी का घुस लेते हुए विडियो के सामने आने के बाद कर्मिओ में जहा हडकंप मच गया है। वही इस मामला के सामने के बाद भी घुसखोर कर्मी सबक लेने को तैयार नहीं है। अब सिधवलिया अंचल के नाजिर का एक विडियो सामने आया है। जिसमे वह पहले घुस में पैसे की मांग करता है और घुस की रकम चुकाने के बाद ही काम पूरा करने का आश्वासन देता है। इस नाजिर के द्वारा वायरल विडियो में यह भी कहा जा रहा है कि उसे घूसखोरी की इस रकम का एक हिस्सा ऊपर के बड़े अधिकारिओ को भी देना पड़ता है।
वायरल विडियो में पैसे लेने वाले नाजिर का नाम धर्मनाथ गिरी है। वह सिधवलिया अंचल में सीओ कार्यालय का नाजिर है। इस विडियो में दिख रहा है एक व्यक्ति अपने जमीन के म्युटेशन सम्बंधित काम के लिए नाजिर धर्मनाथ गिरी से आवेदन करता है। लेकिन इस नाजिर के द्वारा साफ़ कहा जा रहा है कि काम के बदले एडवांस में घुस देना पड़ेगा। जब युवक कुछ पैसे कम होने की बात करता है तब नाजिर ने साफ कहा कि वह अपने हिस्से की रकम नहीं लेगा। लेकिन उसे अपने बड़े अधिकारी को पैसे का एक हिस्सा देना पड़ता है। इसलिए वह बिना पैसे लिए काम नहीं करेगा। फिर इसी विडियो में साफ़ दीखता है की वह नाजिर अपने कार्यालय में खुलेआम 500 का नोट लेता है और उस नोट की असली नकली की पहचान करने के बाद अपने पाकेट में रख लेता है।
गोपालगंज में घूसखोरी की विडियो लगातार सामने आ रहे है। इस वायरल विडियो के सामने आने के बाद आरोपी नाजिर अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है। जिससे उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। वही इस मामले में सिधवलिया के सीओ के मुताबिक विडियो उसके संज्ञान में आया है। उनके द्वारा मामले की जाँच कर दोषी के खिलाफ कारवाई की जाएगी।