पेट्रोल 3.07 रुपये और डीजल का दाम 1.90 रुपये बढ़ा !
त्योहारो के बीच मार्च महीने के मध्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोत्तरी कर लोगों को एक बड़ा झटका दिया गया है। पेट्रोल के दाम में 3 रुपये 7 पैसे जबकि डीजल के दाम में 1 रुपये 90 पैसा का इजाफा किया गया है।ये बढ़ी हुई कीमत आज आधी रात से लागू हो जाएगी।
इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से 29 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल 3.03 रूपये सस्ता किया गया था। इस कमी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 56.61 रुपए प्रति लीटर हो गई थी। जबकि, डीजल के दामों में 1.47 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद दिल्ली में डीजल 46.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था।
गौरतलब है कि महीने में हर पखवाड़े पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से पेट्रोल और डीजल के दामों की समीक्षा की जाती है और उसके बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम के आधार पर मूल्य तय किया जाता है।