गोपालगंज

गोपालगंज: शराब तस्करी का वीडियो वायरल, विडियो में तस्कर ने किया दावा पुलिस बेचवा रही है शराब

गोपालगंज में शराब तस्करी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बोरे में से शराब को निकालकर बाइक की डिक्की में भरा जा रहा है। और शराब की जो मात्रा है वह काफी ज्यादा है। इस वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जिस युवक ने इस वीडियो को बनाया है उस युवक द्वारा एक व्यक्ति से बातचीत की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि जिस व्यक्ति से बातचीत की जा रही है उसका नाम अरविंद सिंह है और वह शराब का बड़ा तस्कर है। यह वीडियो माधोपुर ओपी के मोहम्मदपुर नीलामी गांव का हैओ। यह तस्कर अरबिंद सिंह भी इसी गांव का रहने वाला है। तस्करी के आरोप में वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। इस वीडियो में अरविंद सिंह बता रहा है कि उसके द्वारा माधवपुर ओपी के एएसआई निरंजन प्रसाद को ₹30000 महीना दिया जाता है। जिसके बदले में उसे पुलिस सुरक्षा में शराब की तस्करी करने की अनुमति दी जाती है। अरविंद सिंह का दावा है वह माधोपुर ओपी के इस मोहम्मदपुर नीलामी पंचायत में अकेला शराब की तस्करी नहीं करता है। बल्कि माधोपुर के कई पंचायतों में 40 से ज्यादा शराब कारोबारी हैं। जो पुलिस के जानकारी में डिलीवरी करते हैं। इस वीडियो के आने के बाद से माधोपुर पुलिस की कलई खुल गई है । और बिहार में शराबबंदी का यही सच है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!