गोपालगंज में बाइक छीन कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़ का पकड़ा, जमकर किया पिटाई
गोपालगंज में मजदूरी कर घर वापस लौट रहे एक व्यक्ति का दो अपराधियों ने बाइक छिनने का प्रयास किया। जब बाइक चालक ने इसका विरोध किया तब अपराधियों ने उनपर चाकुओ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं घायल व्यक्ति की चीख पुकार सुन स्थानीय ग्रामीणों ने एक अपराधी को धर दबोचा वहीँ दूसरा मौका का फ़ायदा उठा कर भाग निकला।
घटना के बारे में बताया जाता है की मांझा थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी श्याम सुंदर राम सोमवार की रात्री आठ बजे बड़हरिया से मजदूरी कर अपने बाइक से घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच छितौली चौर गाँव के समीप दो अपराधियो ने उनकी बाइक छीनने की कोशिश की। जब श्याम सुंदर राम ने इसका विरोध किया तब अपराधियों ने उनपर चाकू से वार कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। श्यामसुंदर राम को अकेला पा कर अपराधियों ने एक के बाद एक उनके शरीर पर 6 जगह चाकुओं से हमला कर जख्मी कर दिया। श्यामसुंदर राम गंभीर अवस्था में सडक पर गिर पड़े और मदद के लिए आवाज़ लगाने लगे। स्थानीय ग्रामीण शोर-गुल सुन इकट्ठा होने लगे। ग्रामीणों को इकट्ठा होते देख अपराधी बाइक लेकर भागने लगे। बाइक लेकर भाग रहे अपराधियों का पीछा कर ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ कर लिया। वहीं दूसरा अपराधी मौके का फायदा उठाते हुए वहां से फ़रार हो गया। वहां मौजूद ग्रामीण उग्र हो कर अपराधी की लाठी डंडे से पिटाई कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर जैसे ही पहुची वहां मौजूद ग्रामीण पहले से ही आक्रोशित थे। तभी पुलिस की गाड़ी देख गाड़ी पर पथराव करने लगे जिससे पुलिस की गाड़ी छतिग्रस्त हो गई और धक्का-मुक्की होने पर एक सिपाही की वर्दी भी फट गई। हालांकि पुलिस अपनी सूझ-बुझ से आक्रोशित लोगों के समझ बुझा कर मामले को शांत कराया और अपराधी को ग्रामीणों के चंगुल से छुडा कर अपने हिरासत में ले लिया। वहीं घायल श्याम सुंदर राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।