गोपालगंज

गोपालगंज के विजयीपुर प्रखण्ड मुख्यालय की सड़क जर्जर, आये दिन जर्जर सड़क पर होते है बड़े हादसे

गोपालगंज के विजयीपुर प्रखंड मुख्यालय की सडक इन दिनों इस कदर जर्जर हो गयी है। जिसपर आये दिन बड़े हादसे होते रहते है। हादसों की वजह से जान और माल का नुक्सान तो होता ही है। इसके आलवा भोरे से पगरा जाने वाली इस एकमात्र सडक पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग जाता है। जिसकी वजह से लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।

दरअसल विजयीपुर थाना के ठीक सामने भोरे पगरा पथ पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए है। गड्ढे की वजह से रोज छोटे बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। जिसकी वजह से भोरे से विजयीपुर होकर पगरा और यूपी जाने वाले वाहन जाम में फंस जाते है। जाम की वजह से रोज सैकड़ो लोग हलकान होते है। आज गुरुवार को तडके एक ट्रक पानी से भरे गड्ढे में फंस गया है। ट्रक के फंसने की वजह से सडक के दोनों तरह वाहनों की लम्बी कतार लग गयी है। हांलाकि ट्रक ऑपरेटर गड्ढे में फंसे ट्रक को निकालने के लिए प्रयास कर रहे है। लेकिन इसकी वजह से स्कूल में जाने वाले बच्चे जाम की चपेट में आ गए है।

आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय विजयीपुर के प्राचार्य शम्भू नाथ वर्मा के मुताबिक यह सडक कई माह से जगह जगह डैमेज है बरसात के मौसम में सडक पर बने गड्ढे में पानी भर गया है। जिसकी वजह से सडक पर वाहनों का जाम लग जाता है। इसके साथ ही सडक पर गंदगी का अम्बार लग गया है। सामने थाना होने की वजह से अक्सर यहाँ जांच के दौरान वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। जिसकी वजह से स्कूल में पढने वाले बच्चो को गन्दगी और जाम से जूझना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!