गोपालगंज: कटेया पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा मे शराब किया जप्त
गोपालगंज: कटेया थाने की पुलिस ने जमुनहा बाजार स्थित तिवारी मार्केट के समीप और भगवान पुर मोड़ के पास वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा मे लगभग एक हजार लीटर शराब बरामद किया है।बिदित हो की इस मामले मे अंतर प्रांतीय शराब तस्करो की गिरफ्तारी भी की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जमुनाहा बाज़ार मे तिवारी मार्केट के समीप एक पिकअप एवं बाइक से 154.56 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि पुलिस पदाधिकारी हरेराम कुमार पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार स्थित तिवारी मार्केट के समीप यूपी की तरफ से आने वाले वाहनों एवं लोगों की जांच कर रहे थे।उसी दौरान एक पिकअप से 500 एवं 180 एमएल के 384 पीस कुल मात्रा 145.92 लीटर एवं एक बाइक से 180 एमएल के 48 पीस कुल मात्रा 8.64 लीटर विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार किया।जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार शराब तस्कर सीतामढ़ी जिला अंतर्गत महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के बालुया निवासी संतोष कुमार,मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मिनापुर थाना क्षेत्र के भाव छपरा निवासी हरिबंस राय शिवहर जिला अंतर्गत तरियानी थाना क्षेत्र के गंगा धरमपुर निवासी अरुण कुमार एवं मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की खरारु टोले टेडा निवासी राकेश कुमार बताए जा रहे हैं। दूसरी तरफ एक स्कार्पिओ गाड़ी से पुलिस ने 820.75 लीटर शराब जब्त किया।थाना क्षेत्र के भगवानपुर मोड़ के समीप वाहन जांच कर रहे थे। तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी तेजी से आती दिखाई दी।जिसे बल के द्वारा रुकने का इशारा करने पर गाड़ी का चालक तेजी से गाड़ी लेकर भागने लगा।पुलिस के द्वारा पीछा करने पर गाड़ी का चालक कुछ दूरी पर गाड़ी छोड़कर भागने में कामयाब रहा।जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो दो सौ एमएल के 90 कार्टून 4050 पीस कुल मात्रा 810 लीटर देशी शराब एवं 500 व 750 एमएल के 16 पीस कुल मात्रा 10.75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।वहीं पुलिस बरामद शराब एवं स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त कर थाने लाई और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।