गोपालगंज के नवादा परसौनी गांव में छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने की हजारों की संपत्ति चोरी
गोपालगंज के उचकागांव थाना क्षेत्र के नवादा परसौनी गांव के एक घर में छत के रास्ते घर में घुसे चोरों द्वारा बक्से में रखे दस हजार नगद, दो मोबाइल और हजारों रुपए के सामान चोरी कर ली गई। घटना उस समय की है जब महिला अपने बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी।
बताया जाता है कि नवादा परसौनी गांव के रंजीत महतो कोलकाता में टेंपो चलाने का काम करते हैं। उनके नवादा परसौनी स्थित घर में उनकी पत्नी रूमाली देवी और 4 बच्चे रहते हैं। महिला के आवास में दो मंजिले मकान पर सेटरिंग का काम चल रहा था। मंगलवार की रात महिला रुमाली देवी अपने चारों बच्चों को खिलाने पिलाने के बाद एक ही साथ कमरे में सोई हुई थी। इसी दौरान पीछे के खिड़की के सहारे छत पर चढ़े चोरों द्वारा सीढ़ी के रास्ते घर के अंदर घुस कर महिला के कमरे में घुसकर दीवार की अलमारी में रखे बस की चोरी कर ली गई। आहट सुनने के बाद नींद से जगी महिला को मामले की जानकारी हुई। शोर मचाने के बाद पड़ोसियों के सहयोग से लोगों द्वारा घर से चोरी हुए बक्से को गांव के चंवर से बरामद कर लिया गया। वैसे इस दौरान चोरों द्वारा उसमें रखे गए दस हजार नगद, हजारों रुपए मूल्य के गहने और कपड़े के साथ-साथ घर में रखे गए दो एंड्राइड मोबाइल की चोरी कर ली गई। महिला द्वारा मंगलवार के दिन ही बच्चों की फीस जमा करने के लिए बैंक से निकालकर रुपया लाया गया था।