गोपालगंज में पुलिस ने एक बोलेरो का पीछा कर उसमे रखी शराब की बरामद, तस्कर गाडी छोड़ फ़रार
गोपालगंज में शराब तस्करों के खिलाफ कुचायकोट पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बोलेरो का पीछा कर उसमे रखी शराब बरामद की, तस्कर मौके का लाभ उठाकर गाड़ी खाकर भागने में सफल रहा.
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि एक बोलेरो से शराब तस्करी की सूचना मिली थी. तुरत एनएच 28 बलथरी गांव के सामने जांच सुरु कर दी गई. शक के आधार पर एक बोलेरो को रुकने का इशारा किया गया तो वह तेजी से अपनी गाड़ी भगाने लगा. पकड़े जाने की डर से एक गाड़ी में टक्कर मारकर वहां से भाग निकला. जबतक पुलिस पहुचती बलथरी बैरियर के सामने एनएच 28 पर खड़ा कर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बोलेरो सहित उसमें रखी 84 पेटी क्रेजी रोमियो शराब को जप्त की जो 4032 बोतल थी. पुलिस को बोलेरो में कई नंबर प्लेट भी बरामद हुए हैं. पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात तस्कर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.