भारत माता की जय न बोलने पर ओवैसी को शर्म आनी चाहिए – नायडू
एमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के भारत माता की जय’ न बोलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ओवैसी के बयान पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी को ऐसे बयान पर शर्म आनी चाहिए।
वेंकैया नायडू ने कहा, ‘भारत हमारी मातृभूमि है और सभी को इसकी पूजा करनी चाहिए। हालांकि यह कहीं लिखा नहीं है न ऐसा कोई कानून है फिर भी हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह मातृभूमि की पूजा करे।’ उन्होंने कहा, ‘ओवैसी को इस बात को कहते हुए शर्म आनी चाहिए कि वह भारत माता की जय नहीं कहेंगे।’
गौरतलब है की ओवैसी ने कहा था कि मोहन भागवत कह रहे हैं की भारत माता की जय बोलना सिखाना पड़ेगा लेकिन मैं भारत माता की जय नहीं बोलूंगा क्योंकि यह हमारे संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि भारत माता की जय बोलना जरूरी है। चाहे तो मेरे गले पर चाकू लगा दीजिए, पर भारत माता की जय नहीं बोलूंगा।
शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा, ‘ओवैसी कहते हैं कि भारत मां की जय नहीं कहूंगा, तो ये बहुत गंभीर बात है, ओवैसी पाकिस्तान चला जाए। उन्हें भारत में रहने का अधिकार नहीं। मुख्यमंत्री से कहूंगा कि इस बयान की वो जांच कराएं। ओवैसी पर सरकार कार्रवाई करे।