गोपालगंज में कटेया के भागीपट्टी झील में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, किया गया वृक्षारोपण
गोपालगंज के कटेया प्रखंड के समऊर बाजार भागिपट्टी झील में कृष्ण जन्माष्टमी धुमधाम से मनाई गई। यहां दूरदराज के गांवों से आए सैकड़ो श्रद्धालु अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी में सहयोग करते हैं और जन्माष्टमी का पर्व निष्ठापूर्वक मनाते हैं। वहीं जन्माष्टमी पर्व के शुभ अवसर पर आयोजित शक्ति प्रदर्शन में अभिनंदन सिंह दुलम मद्देशीया व उनके टीम ने अपनी शक्ति प्रदर्शन का अद्भुत नजारा पेश करते हुए नंबर वन स्थान प्राप्त किया। इस बार नंबर वन रहे, कमेटी के सहयोगियों को धन्यवाद दिया और अगली बार भी ऐसे ही भब्य आयोजन करने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। जिसमे अनुप मिश्र , शुभम , अतुल सिंह, अंशु सिंह, अमर, संदीप, गोल्डन, राहुल तिवारी, नितेश तिवारी, न्यूटन सिंह, आदि लोगो ने भरपूर सहयोग किया। साजन सिंह द्वारा मटका फोड़ा गया जिसे अनूप मिश्रा शुभम द्वारा इनाम की राशि स्वरूप 5001 रुपये इनाम दिया गया। मौके पर कमिटी के सदस्यों के साथ ही सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
वहीं भागीपट्टी खुर्द गांव में श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपरांत वृक्षारोपण कर जनता को जागरूक किया गया।
वृक्षारोपण का कार्यक्रम जयराम गुप्ता ,राजु गुप्ता व रंजीत मांझी के देखरेख में कराया गया। मौके पर मैनेजर गुप्ता, उपेंद्र सिंह , श्रीप्रकाश मिश्र, मुखिया पति प्रमोद कुमार, भूपेंद्र चौबे, चंचल गुप्ता, जगदंबा सिंह, मदन सिंह , नीरज सिंह, संदीप सिंह, कमलेश, अरविंद व अन्य लोग मौजूद रहे।