JNU जाँच कमेटी रिपोर्ट में उमर खालिद और अनिर्बान दोषी
JNU परिसर में 9 फरवरी को हुए विवादित कार्यक्रम जांच कर रही विशेष कमेटी ने कई छात्रों को दोषी पाया है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार उमर खालिद और अनिर्बान को भी इसमें दोषी पाया गया है।
JNU की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कमेटी ने कुछ छात्रों को विश्वविद्यालय के कायदे कानून तोड़ने का दोषी माना है। इन छात्रों को पहले नोटिस जारी किया जायेगा और फिर इन पर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की मानें तो खालिद और अनिर्बान को जेल में ही नोटिस भेजा जायेगा।
JNU की उच्चस्तरीय कमेटी 9 फरवरी के बाद से ही छात्रों के खिलाफ जांच कर रही थी और कमेटी ने जांच के दौरान आरोपी छात्रों के अलावा 9 फरवरी को मौके पर मौजूद कई चश्मदीदों के बयान लिए। इसके अलावा अलग-अलग लोगों से वीडियो फुटेज भी लिया गया। कमेटी की रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है। ये रिपोर्ट जेएनयू के वाईस चांसलर ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय भी भेज दी है।