गोपालगंज: कुचायकोट थाना का विडियो हुआ वायरल, थाना में रखी जब्त शराब की अँधेरे में तस्करी
गोपालगंज में कुचायकोट पुलिस का एक विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे कुचायकोट पुलिस के द्वारा थाना में रखी गयी जब्त शराब की रात के अँधेरे में तस्करी की जा रही है। इस विडियो के वायरल होने के बाद गोपालगंज पुलिस में हडकंप मच गया है और डीजीपी के निर्देश पर पुरे मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।
इस विडियो में कुछ लोग थाना परिसर में खड़ी ट्रक से कुछ कार्टन निकालकर किसी गाड़ी में रख रहे है। ट्रक से सामान निकालने के दौरान कुछ जवान भी दिखाई दे रहे है। जो सफ़ेद रंग के कपडे पहने हुए है। फिर इसी दौरान ट्रक से कार्टन निकालने का सिलसिला थम जाता है। फिर थोड़ी ही देर में कुचायकोट थाना परिसर से एक पिकअप वैन गेट से बाहर निकलता है। फिर सडक पर रात के अँधेरे में गायब हो जाता है। इस पिकअप के निकलते ही एक बोलेरो थाना परिसर से निकल रही है। इस बोलेरो पर बिहार पुलिस का निशान भी बना हुआ है। यह बोलेरो भी बाहर निकलता है और गायब हो जाता है। इस वायरल विडियो में दावा किया जा रहा है की ट्रक में जब्त की गयी शराब भरी हुई थी। इस शराब को थाना से निकालकर पिकअप पर लादकर उसे कही और तस्करी कर भेजा जा रहा है। यानी थाना परिसर में रखी मालखाने की शराब की पुलिस के जवानों के द्वारा ही बिक्री की जा रही है।
इस विडियो के वायरल होते ही गोपालगंज पुलिस में हडकंप मच गया है। जिले के पुलिस कप्तान राशिद जमा इन दिनों छुट्टी पर है। उनकी जगह आईपीएस निताशा गुडिया जिले की प्रभारी एसपी है। उनके पास जैसे ही मामला गया उन्होंने पुरे मामले की जाँच के आदेश दे दिए।
कुचायकोट थाना के द्वारा जब्त की गयी पूरी शराब की स्टॉक का मिलान किया गया। मिलान के दौरान कुचायकोट थाना में तैनात एसआई महेंद्र कुमार, एसआई अशोक यादव, चौकीदार मुन्ना सिंह और ड्राईवर अमित कुमार को हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुरे मामले की जाँच की जिम्मेदारी सदर एसडीपीओ नरेश कुमार पासवान को दी गयी है।
एसडीपीओ नरेश कुमार पासवान के मुताबिक कोई विडियो वायरल हुआ था। इसी विडियो के वायरल होने के बाद कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है और पुरे मामले की जाँच की जा रही है। यहाँ स्टॉक की मिलान की जा रही है और स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर दोषीओ के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।
बहरहाल इस मामले में कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह सहित तीन एसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एसआई रितेश सिंह फरार बताये जा रहे है।
बता दे की कुचायकोट थाना पुलिस के द्वारा जिले में रिकॉर्ड शराब की बरामदगी की गयी है। लेकिन अगर यह विडियो सही पाया जाता है जिसमे खुद पुलिस जवानों के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। तो यह बिहार पुलिस की सबसे शर्मनाक तस्वीर कही जाएगी।