गोपालगंज के मांझा में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, घर मे मचा कोहराम
गोपलगंज में घर से किसी काम से मांझा के डोमा हाता जा रहा युवक हाइटेंशन तार के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद उसके घर मे कोहराम मच गया। घटना मांझा थाना के डोमाहाता गांव की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव निवासी 27 वर्षीय योगेंद्र प्रसाद घर से किसी काम से डोमाहाता जा रहे थे। तभी वे लटक रहे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौत के बाद युवक के घर मे चीत्कार मच गया।
वही सुबह ही उसी जगह पर हजियापुर गांव निवासी रामदत्त प्रसाद की 70 वर्षीय पत्नी मनार देवी खेत मे जाते वक्त चपेट में आने से झुलस गई। जिनका इलाज अभी सदर अस्पताल में चल रहा है।