गोपालगंज उत्पाद विभाग ने बैकुंठपुर में की कारवाई, जमीन के अंदर छुला रखी 245 लीटर किया जब्त
गोपालगंज के बैकुण्ठपुर थाना क्षेत्र के बैकण्ठपुर दियारा इलाके मे उत्पाद विभाग की टीम की सघन छापामारी के बाद बरामद शराब की भारी मात्रा ने यह साबित कर दिया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की बिहार मे शराबंदी योजना बैकुण्ठपुर थानाक्षेत्र मे पूर्णत: फ्लाप है। यहां की स्थानीय पुलिस की निष्क्रीयता या मिलीभगत का नतीजा है कि अक्सर बैकुण्ठपुर थानाक्षेत्र मे शराब की बड़ी खेप बरामद होती है। यहां पूर्व के थाना प्रभारी पर भी शराब के धंधे मे संलिप्त होने का प्रमाण मिला था और वे वर्खाश्त किए गये थे।
गौरतलब है कि बीती रात्रि बैकुण्ठपुर मे शराब की बड़ी खेप उतारी गयी थी और स्थानीय ग्रामीणो को इसकी भनक लग गयी। कुछ ग्रामीणो ने शराब की खेप उतरने के वक्त पुलिस की वर्दी मे शराब तस्करों को सहयोग करते देखा था। क्या वह स्थानीय पुलिस थी या नकली वर्दी वाले ? यह सब कुछ बैकुण्ठपुर पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान छोड़ रहा है। बता दे कि तीन घंटे की खुदाई के बाद सात जर्किंग शराब बरामद हुयी है। प्रत्येक जर्किंग मे पैंतीस लीटर शराब का होना बताया जा रहा है।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम बैकुण्ठपुर मे छापामारी करने पहुंची थी। उन्होने बताया कि कुलबरामद शराब की मात्रा 245 लीटर है। उन्होने बताया कि शराब को बांध के किनारे छिपाया गया था। शराब के साथ किसी की गिरफ्तारी की नही हुई है।