गोपालगंज: सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में जयंत ने पायी सफलता, डीटीओ ने हेलमेट देकर किया पुरस्कृत
गोपालगंज: आपका जीवन अनमोल है, इस अनमोल जीवन के लिए ‘मोल’ न करें। हेलमेट अक्सर लोग पुलिसवाले के बचने के लिए पहनते हैं, लेकिन यहां हेलमेटमैन से प्रसिद्ध एक युवक घरवालों से दुबारा मिलने के लिए हेलमेट पहनने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा है।
पिछले तीन साल से लोगों के बीच जागरूकता अभियान चला रहे हेलमेटमैन शाहिद इमाम ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रतियोगिता आयोजित की। ऑनलाइन प्रतियोगिता परीक्षा में 25 जुलाई को 525 छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा में जयंत चौहान सफलता पायी। शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी प्रमोद कुमार के द्वारा हेलमेट देकर पुरस्कृत किया गया।
हेलमेट देने के बाद डीटीओ ने कहा कि बाइकरों के साथ होने वाले सड़क हादसे में 90 प्रतिशत मौतें हेलमेट न पहनने के कारण होती है। सड़क सुरक्षा सप्ताह में प्रशासन भी ऐसे लोगों को जागरूक करता है। उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए शुरू की गई प्रतियोगिता की सराहना की।
मौके पर हेलमेट मैन शाहिद इमाम , सर्वेश दुबे, आशीष झा, रवीन्द्र कुमार आदि मौजूद थें।