गोपालगंज में कुचायकोट में 47 लाभुकों पर शुरू हुई नीलाम पत्र वाद की कार्रवाई, बीडीओ ने उठाया कदम
अब प्रधानमंत्री आवास योजना या इंदिरा आवास योजना की राशि लेकर मकान नहीं बनाने वाले लाभुकों पर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दिया है। इसके लिए कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ दीपचंद्र जोशी की अध्यक्षता में सभी ग्रामीण आवास सहायकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें अबतक आवास पूर्ण नहीं करने वाले वैसे लाभुकों पर कार्रवाई की बात कहा जिन्होंने अबतक सफेद नोटिश, लाल नोटिश व अंतिम नोटिश देने के बाद भी अपना आवास नहीं बनाया है। इसके लिए पूर्व से तैयार प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों के 47 लाभुकों पर नीलाम पत्रवाद की कार्रवाई शुरू किया। साथ ही बैठक में बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को सख्त निर्देश दिया कि अपनी कार्य प्रणाली मे एक सप्ताह में सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में आवास की स्थिति की समीक्षा के दौरान पाया गया की प्रखण्ड के 31 पंचायतों मे 47 लाभुक ऐसे है जो आवास अबतक पूर्ण नहीं किए है। इनमें सेमरा पंचायत के मोनका कुँवर, कुंती देवी, बड़हरा पंचायत के शांति देवी, जानकी देवी, मिना देवी, ललन नोनिया, मिना देवी, उषा देवी, अहियापुर पंचायत के गुलौरा गांव के अनिता देवी, मदन शर्मा, रतनपुरा के ममता देवी, पुरखास पंचायत के इंदल गुप्ता, हैदर सिद्दीकी, उचकागांव पंचायत के लालपति देवी, यशोदा देवी, टोला सिपाया के शाहजहां याशिन, रामपुर खरेया के शिव बच्चन मांझी, भागीरथी देवी, कुचायकोट के सुमित्रा देवी, जलवति देवी, जलालपुर पंचायत के सुगंधि देवी सहित 47 लाभुक शामिल है।
बीडीओ के निर्देश पर आवास पर्वेक्षक अमिताभ कुमार सिंह ने अंचलाधिकारी को पत्र निर्गत किया। जिसमें नीलाम पत्रवाद की कार्रवाई करते हुए सुद सहित राशि वसूलने को कहा गया है।
इधर इस बड़ी कार्रवाई के बाद लाभुकों को इसकी भनक लगते ही हड़कंप मच गया। कई जनप्रतिनिधि भी इसकी सत्यता का पता लगाने कार्यालय पहुंच गए। लाभुकों पर कार्रवाई पत्र निर्गत होते ही अंचलाधिकारी के न्यायालय से लाभुकों को नोटिश तामिला की कार्रवाई प्रारम्भ हो गई। पहली बार हुई इस कार्रवाई से चहुओर हड़कंप मचा हुआ है।
इस बैठक में आवास पर्वेक्षक अमिताभ कुमार सिंह, लेखा सहायक रमेश कुमार, आवास सहायक कंचन कुमार सिंह, ब्रजेश चौबे, प्रकाश कुमार सिंह, प्रभात कुमार पांडेय, प्रवीण श्रीवास्तव, अरबिन्द गौतम, संजीव साह, राजेश कुमार राम, अरुण कुमार, चंदन कुमार, संदीप कुमार मिश्र, अजित कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह सहित सभी पंचायतों के आवास सहायक आदि थे।