कन्हैया-उमर खालिद को फांसी देने की मांग के पोस्टर लगे
JNU परिसर में 9 फरवरी के विवादित कार्यक्रम के मामले में देशद्रोह का आरोप झेल रहे कन्हैया कुमार और उमर खालिद फांसी की सजा देने की मांग की गई है। इस तरह की मांग के पोस्टर जयपुर शहर के तीनों बड़े राजकीय महाविद्यालयों आरआर कॉलेज, जीडी कॉलेज और कला महाविद्यालय में लगाए गए हैं।
इन पोस्टर में सावधान करते हुए लिखा गया है कि देश विरोधी नारे लगाने वालों को फांसी दो, जमानत कन्हैया की खारिज कराओ, पाकिस्तान का झंडा जलाओ और तिरंगा लहराओ, भारत में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा। इसमें निवेदक समस्त देशभक्त लिखा हुआ है। पोस्टर में कन्हैया एवं उमर खालिद के फोटो भी लगाए गए हैं।
महाविद्यालय की दीवारों पर लगाए गए इन पोस्टरों की जानकारी महाविद्यालय प्रशासन को गुरुवार की दोपहर लगी। पोस्टर देखे जाने के बाद पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए तत्काल पोस्टर हटवाए दिए।