गोपालगंज पुलिस को मिली बढ़ी सफलता, दो ट्रक समेत 50 लाख रूपये की अंग्रेजी शराब किया जब्त
गोपालगंज के कुचायकोट पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के क्रम में दो ट्रकों में भरकर लाया जा रहा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त किया। इस मामले में पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जब्त किए गए शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी राशिद जमा के निर्देश पर कुचायकोट पुलिस द्वारा बलथरी चेक पोस्ट के पास उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाले ट्रकों के जांच पड़ताल का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में कुचायकोट थानाध्यक्ष रितेश कुमार अपने पुलिस बल के साथ उत्तर प्रदेश के तरफ से आने वाले ट्रकों की जांच पड़ताल कर रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे ट्रकों की जांच में दो ट्रकों में मार्बल पाउडर के बीच भरकर लाया जा रहा लगभग 600 कार्टुन शराब पुलिस ने जप्त किया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान दोनों ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त शराब की कीमत लगभग 50 लाख रूपये आंकी जा रही है।
जानकारी होने पर एसपी राशिद जमा ने थाने मे पहुचकर स्थिति की जायजा लीया। इस मामले में पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ट्रक चालकों से पूछताछ के आधार पर नेटवर्क से जुड़े बड़े धंधेबाजो तक पहूचने मे जुटे है।