शिवहर

शिवहर: इंसेफ्लाइटिस से निपटने के लिए 24 घण्टा अस्पताल में चिकित्सक रहेंगे मौजूद – डीएम

शिवहर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें मस्तिष्क ज्वर एवं लू से बचाव हेतु बैठक आयोजित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास प्राधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित हुए। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश दिया गया कि सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर बच्चों के अभिभावक से मिलकर मस्तिष्क ज्वर के लक्षण बचाव एवं सावधानी से संबंध में बताएंगे। इस तरह का मामला प्रकाश में आता है तो उसे तुरंत इलाज हेतु सदर अस्पताल पहुंचे। इसके लिए सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला प्रवेशिका सभी सेविका सहायिका के साथ आज ही बैठक करेंगे एवं एडवाइजरी की प्रति उपलब्ध कराएंगे सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि एटीएस आशा कार्यकर्ता एवं अन्य पंचायत स्तर के कर्मियों से घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलकर मस्तिष्क ज्वर के लक्षण बचाव हेतु उपाय एवं सावधानियों के संबंध में अवगत कराएंगे एवं अभिभावकों से जानकारी प्राप्त करें एवं प्रतिदिन प्रभारी पदाधिकारी प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर निर्देशित करें कि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों से मिलकर इस रोग के लक्षण बचाव हेतु उपाय एवं सावधानी के संबंध में अवगत कराएंगे। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ अपने क्षेत्र में भ्रमण कर नर्सिंग होम का निरीक्षण करेंगे। वहां इस तरह के मरीज इलाजरत है तो वहां से तुरंत सदर अस्पताल भेजेंगे।

जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि बस्ती जहां सूअर पालन किया जाता है वैसे जगह पर साफ-सफाई कराने हेतु लोगों को जागरूक करेंगे एवं इस बीमारी से बचाव की जानकारी देंगे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में 24 घंटा बने रहेंगे। किसी भी क्षेत्र में लंबे समय से इलाजरत बच्चा पाया जाएगा एवं की मृत्यु होती है तो वहां के प्रभारी एवं बाल विकास प्रयोजना पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे। मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित बच्चों के समुचित इलाज हेतु सरोजा सीताराम सदर अस्पताल शिवहर में समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि लू के संबंध में भी लोगों को जागरुक करना सुनिश्चित करेंगे मस्तिष्क ज्वर से संबंधित मामला की प्रतिदिन की जाएगी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होंगे बैठक में अनुपस्थित रहने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

साथ ही सुशीला देवी, ज्योति कुमारी एवं सविता कुमारी का बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण एक दिन का मानदेय कटौती करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected By Awaaz Times !!