गोपालगंज में बोरी से बरामद हुआ नग्न अवस्था में अज्ञात युवक का शव, ग्रामीण देख रह गए सन्न
गोपालगंज के गोपालपुर थाने के कोटनरहवा गांव के चावर मे शनिवार की सुबह अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
बताया जाता है की शनिवार की अहले सुबह कोटनरहवा गांव के किसान खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान किसानों ने एक भरा हुआ बोरा देखा। किसानों को लगा कि बोरा में शराब की बोतल भर कर फैंका दिया गया है। कुछ देर बाद एक एक कर भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बोरा के मुंह खोला तो देखा कि उसमें शव है। शव को देख ग्रामीण सन्न रह गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने गोपालपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गोपालपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां बोरा से शव को निकाला गया। शव नग्न अवस्था में भरा हुआ था। मृतक के शरीर पर पिटाई व उसके बाद गला दबाने का निशान पाए गए। अपराधियों ने हाथ पैर तोड़ कर बोरे के अंदर इस कदर सिलाई कर दिए थे कि किसी यह शक नही हो कि बोरा मे शव हैं। घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शियों की जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी।
Apradhi nahi pakde Gay