गोपालगंज में ईद को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील
गोपालगंज के कटेया थाना परिसर में ईद-उल फितर को लेकर रविवार के दिन शांति समिति की बैठक की गई। शांति समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार चौबे, अंचलाधिकारी अफजल हुसैन, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी के नेतृत्व में किया गया।
आयोजित बैठक मे अंचल पदाधिकारी ने कहा की ईद पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के सोलह स्थानों पर दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। वही जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों से ईद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई।
वहीं थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार तिवारी ने बताया कि कहीं कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। साथ ही पर्व के दौरान अफवाहों से बचने की सलाह दी।
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि कोई भी धर्म नफरत फैलाने को नहीं कहता है। बल्कि आपस में प्रेम व भाईचारे के साथ रहने को कहता है।
मौके पर मुखिया पति सुरेंद्र राय, मुखिया स्वामीनाथ भगत, हरेंद्र तिवारी, ददन मिश्र, अनवर अली, मुन्ना मिश्र, सत्यदेव कुमार, रत्नेश कुमार के अलावे अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।