गोपालगंज में अष्टयाम कार्यक्रम के दौरान हथियार बन्द दर्जनों लोगों ने किया हंगामा
गोपालगंज में कुख्यात दबंगों ने घर में चल रहे पूजा पाठ के दौरान जमकर हंगामा किया। अष्टयाम के समय जब घर में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहे थे उस समय दबंगों ने घर वालो की जमकर पिटाई की और स्टेज से जबरन राजद जिंदाबाद के नारे लगवाए। दबंगों के इस करतूत से जहा गाँव में लोगो के बीच दहशत का माहौल है। वही इस घटना की जाँच सदर एसडीपीओ विनय तिवारी ने शुरू कर दी है। घटना सिधवलिया के सुपौली कुंड गाँव की है।
बताया जाता है की सिधवलिया थानाक्षेत्र के कुंड सुपौली गाँव में बृजकिशोर सिंह के यहाँ अष्टयाम के समय पूजा पाठ का कार्यक्रम चल रहा था। इसी कार्यक्रम में बीती रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। देर रात जब सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान पूर्व जिप सदस्य व कुख्यात गोरख यादव अपने एक दर्जन समर्थको के साथ घर में पहुचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम कर रहे कलाकारों से जबरन दल विशेष और लालू यादव, तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगवाए। जब घर वालो ने इसका विरोध किया। तो उनके साथ भी हथियार के बल पर जमकर मारपीट की गयी। इस मारपीट में घर के तीन सदस्य घायल हो गए।
स्थानीय पूर्व विधायक मंजीत सिंह के मुताबिक गोरखनाथ यादव के ऊपर हत्या और अपहरण आर्म्स एक्ट के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है। जिसमे जेल में इलाज करने गए डॉ भूदेव सिंह की हत्या का भी आरोप है। गोरखनाथ यादव के साथ उसके भतीजे कुख्यात मुन्ना यादव और एक दर्जन अन्य लोगो के खिलाफ सिधवलिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है। इस घटना के बाद घर के सदस्य दहशत में है।
बताया जाता है की पीड़ित बृजकिशोर सिंह भाजपा के सुपौली के पंचायत अध्यक्ष भी है। जिनके परिजनों को केस नहीं करने और केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित परिजनों के मुताबिक सभी आरोपी हथियार और हाकी स्टिक से लैस थे और नशे में धुत्त थे।
परिजनों ने इस मामले में सिधवलिया थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। जिसकी जाँच एएसपी विनय तिवारी कर रहे है।
एएसपी विनय तिवारी के मुताबिक घटना सिधवलिया के कुंड सुपौली गाँव की है। जहा अष्टयाम के दौरान विवाद हुआ है। जिसमे दो पक्षों के द्वारा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद दोषीओ के खिलाफ कारवाई की जायगी।