गोपालगंज: गोरखपुर-सीवान डेमू ट्रेन का पावर इंजन हथुआ में फेल भीषण गर्मी में बेहाल हुए यात्रियों
गोपालगंज में मंगलवार को गोरखपुर से सीवान जाने जाने वाली रूट की महत्वपूर्ण ट्रेन गोरखपुर सीवान डेमू ट्रेन नंबर 75012 का पावर इंजन हथुआ स्टेशन पर खराब हो गया। जिसके कारण यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। अचानक आई इस खराबी को लेकर ट्रेन हथुआ स्टेशन पर करीब चार घंटे खड़ी रही। इस बीच चालको ने अपनी तरफ से अथक प्रयास कर ट्रेन को चालू करने का प्रयास किया पर कोई सफलता न मिलने के बाद उसने अपने हाथ खड़ा कर लिया। इस बीच भीषण गर्मी के बीच ट्रेन में फंसे यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। ट्रेन में घंटो फंसे महिलाएं और बच्चों की स्थिति काफी दयनीय हो गई। स्टेशन परिस्थितिक तंत्र दुकान का नाश्ते का सामान और पान देखते देखते समाप्त हो गया वहीं स्थानीय रेलवे प्रशासन मूक दर्शक बना रहा।
स्थानीय रेलवे प्रशासन ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद सीवान से पावर इंजन को हथुआ स्टेशन लाया गया। फिर डेमू ट्रेन चार घंटे की देरी से गंतव्य की तरफ रवाना हुई। बताया जाता है कि यह ट्रेन गर्मी के सीजन में कई बार खराब हो चुकी है। ट्रेन को कई बार मेंटेनेंस के लिए से भेजे जाने के कारण कई दिनों तक यह निरस्त रही। बावजूद इसके ट्रेन की हालत में अभी तक सुधार ना होने से यात्रियों में रोष देखा जा रहा है। स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर यात्रियों के लिए सभी संभव उपाय किया गया और इस संबंध में पूरी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारी को दे दी गई है।
.