गोपालगंज में प्रसव के दौरान प्रसूता महिला की मौत, शव को सड़क पर रखकर परिजनों का हंगामा
गोपालगंज में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से 28 वर्षीय प्रसूता महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत से गुस्साए लोगो ने जमकर बवाल काटा और भोरे बाजार में सडक जाम कर कई घंटे तक आवागमन बाधित किया। सडक जाम करने से पूर्व परिजनों और स्थानीय लोगो ने भोरे रेफरल अस्पताल में तोड़फोड़ की और वहा रखे गए टीन शेड सहित अन्य समानो को क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतका महिला का नाम अंजलि देवी है। वह भोरे के दिघवा गाँव की रहने वाली थी।
बताया जाता है की दिघवा गाँव के रहने वाले संदीप साह ने प्रसव से पीड़ित पत्नी को भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था। यहाँ भर्ती कराने के बाद ही अस्पताल प्रबंधन लगातार इलाज में कोताही बरत रहा था। मृतका के परिजनों के मुताबिक इलाज के नाम हर बार पैसे की मांग की जा रही थी। किसी भी दवा और सामान के लिए भी बाहर से पैसे से खरीद कर मगवया जा रहा था। जब इसकी शिकायत की जा रही थी। तब अस्पताल प्रबंधन के द्वारा मरीज को रेफर करने की धमकी दी जा रही थी। आज दिन में इलाज में लापरवाही की वजह से प्रसव से तड़प रही महिला की प्रसव पूर्व ही मौत हो गयी। जिसके मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और मृतका के शव को रेफर अस्पताल के बाहर भोरे बाजार में सडक पर रख दिया और अपस्ताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। आक्रोशित परिजनों और प्रदर्शनकारियो को समझाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटे बाद भी शव को सडक से नहीं हटाया जा सका है और परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कारवाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। स्थानीय बीडीओ और थानाध्यक्ष परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराने का प्रयास कर रहे है।
.