गोपालगंज में नामांकन वापसी की तिथि समाप्त, प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न किया गया आवंटित
गोपालगंज में नामांकन वापसी की तिथि समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया। किसी को डीजल पंप तो किसी को ट्रैक्टर चलाता किसान चुनाव चिह्न आवंटित किए गए हैं। सेव व फूलगोभी चुनाव चिह्न भी दिए गए हैं।
डीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशियों का चुनाव चिह्न आयोग को भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि शिव सेना का चुनाव चिह्न तीर-धनुष है। इसलिए उनका चुनाव चिह्न आवंटित नहीं किया गया है। बिहार-झारखंड में इस चुनाव चिह्न की स्वीकृति नहीं मिली है। मामले में चुनाव आयोग को लिखा गया है। शिवसेना के लिए चुनाव चिह्न आने पर एक-दो दिन में आवंटित कर दिया जाएगा। किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया। कुल तेरह प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे। डीएम ने कहा आगामी 12 मई को वोटिंग होना है। इसलिए जिले में स्वीप गतिविधि तेज कर दी गयी है। स्कूली बच्चो जिनका उम्र 18 साल हुआ है। उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें जोड़ा जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक युवा मतदान कर सके।
.