गोपालगंज में आग लगने से 8 घर जलकर राख, 5 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान
गोपालगंज में महम्मदपुर के परसौनी पंचायत के पड़रिया गांव में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गए। आगलगी की घटना में नगदी, बर्तन, कपड़ा, खाद्यान्न सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है। अग्नि पीड़ित परिवारों में नौशाद आलम, जुम्माद्दीन मियां, इमामुद्दीन मियां, ईद महम्मद, हमीद मियां, बाबूदिन मियां, ज्ञासुद्दीन मियां तथा इस्लामिया मियां शामिल हैं।
घटना के संबंध में बताया गया कि खाना बनाने के दौरान चुल्हे चिंगारी निकलने के कारण एक- एक कर आग की तेज लपटों ने आठ घरों को अपनी आगोश में ले लिया। आग की भयावह स्थिति देखकर पुरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। तेज लपटें देखकर तत्काल अग्निशमन दस्ते को दूरभाष को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही बैकुंठपुर फायर सब स्टेशन से दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर भेजी गई। अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने से पहले ही आठ घर जलकर राख हो चुके थे। उसके बावजूद कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने में सफलता पाई। घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की।
अंचलाधिकारी ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत मुहैया कराया जा रहा है। मौके पर पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने पहुंचकर अग्नि पीड़ितों को सांत्वना दी। उन्होंने अग्नि पीड़ितों को ढाढ़स बंधाते हुए भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी।
मौके पर पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह, जदयू के संगठन प्रभारी अभय पांडे, रामबाबू सिंह, सत्येंद्र सिंह, मुखिया शंभू सहनी श्री भगवान सिंह सहित कई लोग थे।
.
.