गोपालगंज में किसान के बेटे ने जिला का नाम किया रौशन, यूपीएससी की परीक्षा में 54वा रैंक
गोपालगंज के सुमित ने यूपीएससी की परीक्षा में जाह सफलता हासिल की है। वही अपने गाँव के सरकारी स्कूल में पढने वाले इस होनहार लड़के ने अपनी लगन और मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा में 54 वा रैंक हासिल किया है। अपने गांव और जिले के बेटे की इस उपलब्धि पर गोपालगंज वासिओ को गर्व है।
सुमित राय कुचायकोट के बंजरिया गाँव के रहने वाले है। वर्तमान में सुमित दिल्ली में आईआईटी इंजिनियर है। जो अपने तीसरी बार की कोशिश में यह मुकाम हासिल किया है। सुमित ने इस बार यूपीएससी की परीक्षा में 54 वा रैंक लाकर घरवालो को एक नायब तोहफा दिया है। सुमित के पिता का नाम बृजकिशोर राय है। वे साधारण किसान है। बृज किशोर राय के दो बेटे है। जिसमे उनका बड़ा बेटा अमित राय रेलवे में एसएम के पद पर है। जबकि दूसरा बेटा सुमित दिल्ली में इंजिनियर है।
सुमित के भाई अमित के मुताबिक उसका भाई शुरू से ही मेधावी था। उसने गाँव के सरकारी स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की। फिर वह इंटर की परीक्षा पास करने के बाद सेल्फ स्टडी करने लगा। सेल्फ स्टडी के भरोसे सुमित ने तीसरी बार में ही यह मुकाम हासिल कर लिया और अपनी मेहनत, लगन से यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की।
सुमित राय के पिता बृजकिशोर के मुताबिक उनके बेटे सुमित ने कभी धैर्य नहीं खोया। उनका बेटा मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद बहन के घर देवरिया चला गया। वहा से उसने तैयारी शुरू की और यह सफलता हासिल की। बेटे की इस सफलता से पूरे घर और गाँव में ख़ुशी की लहर है। लोगो का बधाई देने का सिलसिला चल रहा है।
पिता के साथ साथ सुमित की माँ के ख़ुशी के ठिकाने नहीं है। सुमित राय की माँ सुमन देवी के मुताबिक उनके बेटे की चाहत पूरी हो गयी। उनका बेटा देश की सेवा करना चाहता था। वह डीएम बनना चाहता था और आज आज उसने यह साबित कर दिखाया है। कहते है अगर कड़ी मेहनत और लगन से कोई काम किया जाए तो वह जरुर सफल होता है।
.
.