गोपालगंज एसपी के आदेश पर हुई छापेमारी, 80 लाख की शराब हुआ बरामद, दो गिरफ्तार
गोपालगंज के महमदपुर पुलिस ने शुक्रवार को एसपी के आदेश पर 539 कार्टन शराब बरामद कर लिया। साथ ही पुलिस ने चालक और तस्कर के साथ दो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक और तस्कर मुजफ्फरपुर और दरभंगा के निवासी बताएं गए है।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी रशीद जमा को गुप्त सूचना मिली थी की एनएच के रास्तें शराब की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर जाने वाली है।जिसके बाद एसपी के आदेश पर महमदपुर थानाध्यक्ष मिथलेश पाण्डेय ने एनएच पर जाल बिछा दिया। उसी दौरान पुलिस को एनएच पर एक ट्रक आते दिखा। जिसे पुलिस ने रोक कर जांच किया तो उसमे गाड़ी में 539 कार्टन अंग्रजी शराब पाई गई। वही पुलिस ने चालक मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के गुडीगामा गांव निवासी अमरजीत राम तथा तस्कर दरभंगा जिले के जाले थाना निवासी भमरपुर गांव निवासी सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये ट्रक में हरियाणा निर्मित 539 कार्टन जिसमे 180 एम एल की 275 कार्टन तथा 375 एमएल की 264 कार्टन यानि 19536 बोतल तथा 4752लीटर विदेशी शराब पाया गया है।
महमदपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पाण्डेय ने बताया की दोनों तस्करों का मोबाइल जब्त का अनुसंधान शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल के सीडीआर से यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर इसका मुख्य सूत्रधार कौन है। सूत्रधार के पता लगने के बाद उसकी भी गिरफ्तारी सुनिश्चित किया जाएगा।