गोपालगंज एवं यूपी पुलिस ने दियारा के दो दर्जन गांवों में चलाया 5 घंटो तक संयुक्त सर्च अभियान
गोपालगंज एवं यूपी पुलिस ने गंडक दियारा क्षेत्र में विधिवत सर्च अभियान चलाया। यह अभियान में एसपी रशीद जमां जिले के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी एवं एसडीपीओ सदर विनय तिवारी के नेतृत्व में दो राज्यों और तीन जिले की पुलिस शामिल हुई। सर्च अभियान लगभग पांच घंटे तक नदी के किनारे दियारा में और नदी के बीचों बीच नाव से चलाया गया।
एसपी ने बताया कि इस सर्च अभियान में उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरया सुजान पुलिस,पश्चिम चंपारण के नौतन थाना पुलिस तथा गोपालगंज का यादोपुर, विशम्भरपुर तथा कुचायकोट पुलिस शामिल हुई। हालाकिं पांच घंटे तक चले इस सर्च अभियान में कही से कुछ प्राप्त नही हुआ है।
बता दें कि कुशीनगर में जहरीली शराब से हुई 10 लोगो की मौत के बाद और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज पुलिस द्वारा दियारा क्षेत्र के अहिरौली दान, हित पट्टी, पकड़ी, सल्लेपुर, रामपुर जिवधर, भोज छापर, मटिहनिया, रामपुर बंगरा सहित दो दर्जन गांवों में सर्च अभियान चलाया। वही नदी के रास्तें नाव से भी काफी देर तक सर्च अभियान चलता रहा।एसपी ने बताया कि दियारा के रास्तें आने-जाने वालो पर भी पुलिस विशेष नजर रख रही है।