गोपालगंज में सख्त निगरानी में शरू हुई इंटर की परीक्षा, 33 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल
गोपालगंज में भी आज बुधवार से इंटर 2019 की परीक्षा शुरू हो गयी. यहाँ जिले में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाये गए है. जिसमे करीब 33 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे है, जिसमें 23,685 छात्र तथा 15,895 छात्राएं हैं. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए स्लोगन व पोस्टर के साथ स्वच्छ पानी व शौचालय की व्यवस्था की गई है.
जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त व सुचारू रूप से परीक्षा संचालन कराने की सभी तैयारी का दावा किया है. कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों में मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में केवल प्रवेश पत्र और कलम ले जाने की अनुमति है. परीक्षा केंद्र में केलकुलेटर, मोबाइल, इयरफोन ब्लूटूथ या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है.
परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी, प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थीयों की तलाशी ली गई. ताकि उनके साथ किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त समान अंदर ना जाए. वहीं, महिला परीक्षार्थियों की तलाशी के लिए महिला पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. इस बार भी परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर परीक्षा हॉल के में जाने पर रोक लगाई गई है.
वहीं, परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी से निगरानी रखने की व्यवस्था की गई. है. दूसरी तरफ परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है. इसके तहत केंद्रों पर और केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्रों पर पुलिस बल की सख्त तैनाती की गई है.