गोपालगंज: बिजली का जर्जर तार टूट कर गिरा, बाल बाल ग्रामीणों, भठवा-सिपाया सड़क को किया जाम
गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवनसागर गांव में बिजली का तार टूट कर गिरने से गांव में अफरा-तफरी मच गई । तार से निकल रहे चिंगारी से भयभीत ग्रामीणों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी । विभाग द्वारा विद्युत का प्रवाह काटने के बाद खतरा टला । खास बात यह रही की जब तार टूट कर जमीन पर गिरा तो ग्रामीण सड़क के किनारे खड़े थे और तार उनके ऊपर गिरने से बच गया। तार में विद्युत प्रवाह होने के कारण एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।
तार टूट कर गिरने से आक्रोशित ग्रामीणों में भठवा-सिपाया पथ पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन के बाद ग्रामीण कुचायकोट स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। विद्युत उपकेंद्र पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने पदाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। विभाग को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना था कि बलिवन सागर गांव के वार्ड 6 में विद्युत तार जर्जर हालत में है। इसकी सूचना कई बार ग्रामीणों द्वारा विभाग को दी गई। परन्तु तार बदलने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई । इस बीच गुरुवार को अचानक विद्युत प्रवाहित तार टूट कर जमीन पर गिर गया । राहत की बात यह रही कि तार के नीचे कोई ग्रामीण नहीं आया। इससे बड़ी दुर्घटना होने से बच गया। तार टूट कर गिरने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में कुछ स्थानीय वरीय नागरिकों के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण शांत हुए और बिजली विभाग के पदाधिकारियों को तार बदलवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।