सस्ते स्मार्टफोन Freedom251 के ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा !
सिर्फ 251 रुपये में Android स्मार्टफोन लाकर सबको चौंका देने वाली कंपनी Ringing Bells के ऑफिस पर शुक्रवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम Ringing Bells के नोएडा सेक्टर-63 स्थित ऑफिस पहुंची। कंपनी के अंदर जाते ही विभागीय अधिकारियों ने कंपनी के गेट को बंद करवा दिया। इसके बाद करीब दो से ढाई घंटे तक पूछताछ का सिलसिला जारी रहा।
सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने कंपनी से जरूरती दस्तावेज के अलावा Freedom-251 से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज भी जुटाये।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर कंपनी द्वारा दिए गए विज्ञापनों पर भी है। दरअसल, कंपनी ने बुकिंग से पहले देश के अधिकांश बड़े अखबारों में करोड़ों रुपए का विज्ञापन दिया था। जबकि कंपनी छह माह पुरानी ही है।
कंपनी पर विज्ञापनों के लिए इतनी बड़ी धनराशि के अलावा सिर्फ 251 रुपए में स्मार्ट फोन की स्कीम लांच करना सवालिया निशान पैदा कर रही है। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने करीब दो घंटे तक कंपनी प्रवक्ता से पूछताछ की।
BJP सांसद किरीट सोमैया पहले ही इस कंपनी पर सवाल उठा चुके हैं उन्होंने इतनी कम कीमत में स्मार्ट फ़ोन बेचने पर संदेह जताते हुए Freedom 251 को बहुत बड़ा स्कैम बताया था और सरकार से इस पर नजर रखने की अपील भी की थी।