गोपालगंज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि देकर किया गया याद
गोपालगंज में राजद ने अपने जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई। राजद के जिलाध्यक्ष रेयाजुल हक राजू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बापू गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखा कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेयाजुल हक़ उर्फ राजू ने देश की आजादी हेतु गांधी जी द्वारा किये गए आन्दोलनों को याद करते हुए कहा कि गांधी जी ने अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया परंतु अफसोस इस बात का है कि उनके हत्यारे के अनुयायी आज भी देश मे मौजूद है। रेयाजुल हक़ ने गोडसे के अनुयायियों को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि यही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रधांजलि होगी।
मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता कंचन प्रसाद, प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो, अरविंद कुमार पप्पू, फुलेश्वर कानू, रबिन्द्र महतो, बिनोद साह, ताहिर हुसैन, शाह फैसल, यूसुफ अली, मो सोनू, अनिल कुमार प्रजापति, मुकेश यादव और कमलदेव यादव आदि भी मौजूद थे।